top of page

Forum Posts

Arth Parkash
Oct 18, 2022
In General Discussions
Ind vs Aus Warm-Up match: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। टूर्नामेंट से पहले टीम को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच खेलना है। पीठ में परेशानी की जगह से टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। कुछ दिनों पहले ही चयनकर्ताओं ने उनकी जगह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में शामिल किया है। शमी कोरोना होने की वजह से काफी समय से मैदान से दूर चल रहे थे। नेट्स पर की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन में नेट्स पर उतरी। टीम के खिलाड़ियों ने यहां जमकर पसीना बहाया। इसमें मोहम्मद शमी भी शामिल थे। जुलाई में भारत के लिए आखिरी मैच खेलने वाले शमी ने लगातार गेंदबाजी की। उनके सामने नेट्स पर टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज दिनेश कार्तिक थे। कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप में भारत की फिनिशर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। शमी ने किया बोल्ड मोहम्मद शमी ने नेट्स पर दिनेश कार्तिक को बोल्ड कर दिया। कार्तिक ने उनकी गेंद को स्कूप करना चाहा लेकिन वह बल्ले पर नहीं आई। शमी ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वह टी20 टीम की स्कीम से भी बाहर हो चुके थे। लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल करना पड़ा। वह वर्ल्ड कप में प्रमुख गेंदबाज के रूप में खेलते नजर आएंगे। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से वार्म अप मैच भारतीय टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी। यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद बुधवार को टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी। मोहम्मद शमी के पास मैच प्रैक्टिस के लिए यही दोनों मुकाबले हैं। इसके बाद टीम इंडिया का सामना 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले पाया था। Australia Cricket Team India vs Australia Indian Cricket Team Shami
0
0
6
Arth Parkash
Oct 17, 2022
In General Discussions
Deficiency Of Fiber: आधुनिक समय में सेहतमंद रहने के लिए संतुलित आहार और रोजाना एक्सरसाइज जरूरी है। संतुलित आहार में सभी आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। इनमें किसी आवश्यक पोषक तत्व की कमी से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। खासकर, फाइबर की कमी से कैंसर जैसी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए डॉक्टर हमेशा संतुलित आहार लेने की सलाह देते हैं। वहीं, डाइट में फाइबर युक्त चीजों को शामिल करने से सेहत पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है। इसके सेवन से मोटापे में बहुत जल्द आराम मिलता है। साथ ही शुगर भी कंट्रोल में रहता है। अगर आप भी शरीर में फाइबर की कमी महसूस करते हैं, तो डाइट में इन चीजों को जरूर शामिल करें। इन चीजों के नियमित रूप से सेवन करने से कैंसर का खतरा कम हो जाता है। आइए जानते हैं- पपीता खाएं पपीता सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसके सेवन से पेट संबंधी विकारों में बहुत जल्द आराम मिलता है। साथ ही कई अन्य बीमारियों में पपीता लाभदायक होता है। इसमें फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके नियमित सेवन से मोटापे से निजात मिलता है। आप फाइबर को कमी को दूर करने के लिए रोजाना पपीते का सेवन जरूर करें। अधिक फायदे के लिए रोजाना सुबह में खाली पेट पपीते का सेवन करें। ब्राउन राइस खाएं हेल्थ एक्सपर्ट हमेशा बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए ब्राउन राइस खाने की सलाह देते हैं। इसमें फाइबर की अधिकता होती है। इसके सेवन से क्रेविंग और शरीर में फाइबर की कमी भी दूर होती है। इसके लिए अपनी डाइट में ब्राउन राइस को शामिल कर सकते हैं। ओट्स खाएं ओट्स खाने से शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा फैट बर्न होता है। इसके सेवन से मोटापे में आराम मिलता है। वहीं, नियमित रूप से ओट्स के सेवन से शरीर में फाइबर की कमी भी दूर होती है। इसमें फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। चुकंदर खाएं चुकंदर के सेवन से एनीमिया और डायबिटीज़ में आराम मिलता है। इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है। इसमें फाइबर, फोलेट, आयरन, कॉपर, मैंगनीज और प्रोटीन के गुण पाए जाते हैं, जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों में फायदेमंद होते हैं। इसके लिए डाइट में चुकंदर को जरूर शामिल करें। Health Health Tips Lifestyle Deficiency of Fiber Breast Cancer
0
0
4
Arth Parkash
Oct 15, 2022
In General Discussions
Mining mafia arrested in Moradabad: पखवाड़ा थानाक्षेत्र में एक अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़ (mordabad police encounter) हुई. ये अपराधी चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने इस बदमाश को पैर में गोली मार दी. अपराधी की पहचान जफर के रूप में हुई है. जो ठाकुरद्वारा/काशीपुर में पुलिस कर्मियों पर हमले के मामले में वांछित था. उस पर 1 लाख रुपये का इनाम था. जफर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. काशीपुर के कुंडा मुठभेड़ (Kashipur Shootout Case) को लेकर चर्चा में आए खनन माफिया जफर पर मुरादाबाद एडीजी जोन राजकुमार ने शुक्रवार को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया था. इसके साथ ही एडीजी ने कहा था कि जफर को शरण देने वाले को भी दोषी माना जाएगा. उसके विरुद्ध अपराधी को संरक्षण देने की धारा में कार्रवाई की जाएगी. जफर की गिरफ्तारी के लिए पांच अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं. 12 अक्टूबर को मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस खनन माफिया जफर की तलाश में थी. पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने एसओजी टीम पर फायर झोंक दिया. आरोपी का पीछा करते-करते पुलिस उत्तराखंड के कुंडा पहुंच गई. आरोपी एक घर में छिप गया. एसओजी टीम ने जब वहां दबिश दी, तब बवाल बढ़ गया. क्षेत्रीय लोगों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. फायरिंग में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी थी. घटना के बाद उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की पुलिस आमने-सामने आ गयी थी. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था. Police Encounter Moradabad Police Encounter Mining Mafia Zafar Arrested Kashipur Shootout Case
0
0
2
Arth Parkash
Oct 14, 2022
In General Discussions
Gurmeet Ram Rahim Parole News : यौन शोषण और हत्या जैसे केस में सजा भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख (Dera Sacha Sauda Chief) गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को एक बार फिर पैरोल मिल गई है| राम रहीम अब 40 दिन की पैरोल (Gurmeet Ram Rahim Parole) पर जेल से आजाद रहेंगे| हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राम रहीम को पैरोल दी गई हो| इससे पहले भी राम रहीम को पैरोल दी जा चुकी है| जून में राम रहीम को एक महीने की पैरोल मिली थी ध्यान रहे कि, इससे पहले जून 2022 में ही राम रहीम को एक महीने की पैरोल मिली थी| जेल प्रशासन ने राम रहीम को 17 जून को पैरोल पर जेल से बाहर किया था| वहीं, विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो भीमिल चुकी है| बतादें कि, ऐसा पहली बार था जब राम रहीम को इतनी लम्बी फरलो दी गई| बताया जाता है कि, जेल में किसी कैदी के अच्छे व्यवहार और उसकी जेल के अंदर लम्बी सजा को देखते हुए उसे फरलो दी जाती है| यह एक प्रकार से जेल से अस्थाई छुट्टी होती है जो जेल प्रशासन की तरफ से मिलती है| राम रहीम के असली-नकली पर छिड़ा था विवाद आपको बतादें कि, जून में जब राम रहीम पैरोल पर जेल से बाहर आये तो उनके असली-नकली पर विवाद छिड़ गया था| यहां तक कि यह मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट भी जा पंहुचा था| कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया- जेल से बाहर आये राम रहीम में कई परिवर्तन हैं| उनके शरीर में काफी बदलाव है तो वहीं उनका व्यक्तित्व भी बदला हुआ नजर आ रहा है| पहले वाले राम रहीम वाली बात नहीं है| साजिश के तहत उनके असली राम रहीम के जैसे एक नए राम रहीम (हमशक्ल) को तैयार किया गया है| इसलिए इस बारे में हाईकोर्ट एक स्वतंत्र जांच करवाए| हालांकि, हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद इस याचिका को ख़ारिज कर दिया था| हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि ऐसे मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं बना है..... फ़िल्मी बातें यहां मत करिये क्योंकि यह फिल्मों में होता है| यहां दिमाग का इस्तेमाल कीजिये| यह नहीं कुछ भी सोच लिया और कोर्ट आ पहुंचे| सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम बतादें कि, राम रहीम को एक नहीं तीन-तीन मामलों में में सजा मिली हुई है| सबसे पहले 2017 में राम रहीम को साध्वियों से यौन शोषण मामले में राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई| इसके बाद पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई और अभी हाल ही में रणजीत सिंह हत्याकांड में भी फैसला आया| इसमें भी राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई| बतादें कि, तीनों ही मामलोँ में पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया है| राम रहीम हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारिया जेल में अपनी सजा पूरी कर रहे हैं| Gurmeet Ram Rahim Parole News Gurmeet Ram Rahim Parole Gurmeet Ram Rahim Latest Parole Ram Rahim News Dera Sacha Sauda Chief Gurmeet Ram Rahim News Gurmeet Ram Rahim
0
0
3
Arth Parkash
Oct 12, 2022
In General Discussions
Murder or Suicide in Saharanpur: जनपद के थाना देहात कोतवाली (Thana Dehat Kotwali) इलाके के एक गांव में पति पत्नी के शव एक ही कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई. कमरे में पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि पति का शव पलंग पर पड़ा था. पति-पत्नी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकरी और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि घटना थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम की है. गांव का रहने वाला शुभम (25) पेंटर का काम करता था. उसकी शादी सोनम के साथ करीब चार साल पहले हुई थी. लेकिन शादी के चार साल बाद भी उनके कोई बच्चा नहीं हुआ था. ऐसे में जहां सोनम की जेठानी उसको निसंतान होने का ताना मारती थी. वहीं, पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता था. जिसके चलते शुभम के माता पिता ने उन्हें अलग कर दिया था. सोनम के मायके वालों का आरोप है कि जेठानी के ताने से कई बार उनके घर मे लड़ाई होती रहती थी. एक सप्ताह पहले भी इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. मंगलवार की शाम को उनके कमरे से कोई आवाज नहीं आ रही थी. जिसके बाद परिजनों ने उनके कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए. फांसी के फंदे से सोनम का शव लटका हुआ था, जबकि शुभम मृत अवस्था मे पलंग पर पड़ा था. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक (SP City Abhimanyu Manglik) ने बताया कि पत्नी सोनम का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है, जबकि पति ने जहरीला पदार्थ खाया है. मौके पर हालात देखने से मालूम पड़ता है कि पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. जबकि शुभम ने जहर खाकर आत्महत्या की है. लेकिन पुलिस कई पहलूओं पर जांच कर रही है. पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर भी जांच कर रही है. दोनों के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं. दोनों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. हत्या-आत्महत्या समेत कई पहलुओं पर जांच की जा रही है. Saharanpur Crime Dead Body Found Couples Body Found Saharanpur News Saharanpur Crime News UP Crime
0
0
5
Arth Parkash
Oct 10, 2022
In General Discussions
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार कहा कि गुजरात के लोगों ने किसी विकल्प की कमी के कारण भाजपा को 27 साल से अधिक का समय दिया, परन्तु अब राज्य में बदलाव की हवा चल रही है। एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पिछले 27 सालों में गुजरात विकास पक्ष से पिछड़ा है। उन्होंने अफ़सोस प्रकट करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 2.50 लाख करोड़ रुपए के बजट वाले राज्य के ऊपर 3.50 लाख करोड़ रुपए का कजऱ् है। भगवंत मान ने कहा कि गुजरात के लोग सोए हुए भी टैक्स भर रहे हैं, जबकि भाजपा के दोस्त इस पैसे को लूट रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात ‘आप’ को भारी बहुमत देकर पंजाब और दिल्ली का रिकॉर्ड तोड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोग गुजरात से भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने का बेसब्री से इन्तज़ार कर रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि दिसंबर में ‘आप’ राज्य में लोक-हितैषी सरकार बनाएगी। ‘अच्छे दिन’ अभी भी एक सपना है: मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे ‘अच्छे दिन’ अभी भी एक सपना है परन्तु गुजरात में ‘आप’ की ईमानदार सरकार बनने के बाद ‘सच्चे दिन’ आएंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात में मतदान के बाद विकासमुखी सरकार आएगी। भगवंत मान ने कहा कि यह सरकार राज्य के सभी स्वतंत्रता सेनानियों की ख्वाहिशों पर खरा उतरेगी। दरबारियों ने जनता के पैसे को बेरहमी से लूटा: भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोगों को सुविधाएं देने का विरोध करते आ रहे हैं, जबकि उन्होंने अपने दोस्तों को दोनों हाथों से खज़़ाना लुटाया है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं और इनके दरबारियों ने जनता के पैसे को बेरहमी से लूटा है। भगवंत मान ने कहा कि हैरानी की बात है कि यह नेता ‘आप’ की लोक-हितैषी पहलों का विरोध करते हैं। कांग्रेस भाजपा की ‘बी’ टीम पंजाब सीएम ने कांग्रेस को भाजपा की ‘बी’ टीम बताते हुए कहा कि भगवा पार्टी ने कई राज्यों में कांग्रेसी विधायक खऱीदे हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का कत्ल है परन्तु कांग्रेसी नेताओं ने इस मामले का किसी भी आधार पर विरोध नहीं किया। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब कांग्रेस देश भर में ‘विधायक बिकाऊ की तख़्ती’ के साथ कार्यालय खोलेगी। पंजाब में केवल मेरिट के आधार पर दी नौकरियां पंजाब में राज्य सरकार की कई लोक-हितैषी पहलों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार ने ‘एक विधायक, एक पेंशन’ बिल पास किया है, जिसमें हरेक विधायक को केवल एक ही पेंशन का प्रावधान है, जबकि पहले हर समय-सीमा के लिए एक से अधिक पेंनश मिलती थीं। उन्होंने कहा कि इसी तरह राज्य सरकार ने 17,000 से अधिक सरकारी नौकरियाँ केवल मेरिट के आधार पर नौजवानों को दी हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में ठेके के आधार पर रखे 36,000 कर्मचारियों को रेगुलर करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और हाल ही में राज्य सरकार ने 9000 के करीब कर्मचारियों की सेवाएं रेगुलर करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। लोकतंत्र में लोग सर्वोच्च हैं और वह इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे। भगवंत मान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस और भाजपा ने लोकतांत्रिक नैतिक-मुल्यों का मज़ाक उड़ाने के लिए एक दूसरे के साथ हाथ मिला लिया है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने देश का पैसा अंग्रेज़ों की अपेक्षा अधिक बेरहमी से लूटा है। भगवंत मान ने स्पष्ट कहा कि लोकतंत्र में लोग सर्वोच्च हैं और वह इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे। 600 यूनिट बिजली दी जा रही फ्री मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब में 100 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह स्कूलों को उच्च वर्ग के मानक स्कूलों में बदला जा रहा है। भगवंत मान ने यह भी कहा कि पंजाब के हर घर को 600 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में रैलियों में जुड़ रही भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि यहाँ ‘आप’ की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी को मिले भारी समर्थन से भाजपा चिंतित है। भगवंत मान ने लोगों को एक गतिशील और प्रगतिशील गुजरात की सृजन करने के लिए ‘आप’ को वोट डालने की अपील की। Bhagwant Mann Gujarat 600 Yoonit Bijalee Phree Merit Ke Aadhaar Par Dee Naukariyaan Kaangres Bhaajapa Kee Bee Teem
0
0
4
Arth Parkash
Oct 08, 2022
In General Discussions
Punjab Teachers Regularized Notification : पंजाब में लगभग 9 हजार कांट्रेक्ट बेस कच्चे टीचरों की नौकरी पक्की करने की अधिसूचना आज पंजाब सरकार द्वारा जारी कर दी गई है| इसकी जानकारी खुद सीएम भगवंत मान ने दी है| सीएम मान ने ट्वीट करते हुए इस बारे में अवगत कराया है| भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा- ''एक खुशखबरी साझा कर रहा हूं.. अध्यापकों को पक्का करने का फैसला अध्यापक दिवस वाले दिन लिया था.. वो अब पूरा हो गया है... लगभग 9 हजार कच्चे अध्यापकों को पक्का करने वाला नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है... अब बाकियों के लिए काम करेंगे.. वादे के मुताबिक 36 हज़ार कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा... जो कहते हैं, वो करते हैं. नियम-शर्तों के साथ अधिसूचना जारी मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों की नौकरी एक स्पेशल कैडर में पक्की की जा रही है| इनके लिए एक स्पेशल कैडर बनाया गया है| सामान्य तौर पर पक्के भर्ती होने वाले या वैसे पक्के होने वाले कर्मचारियों से इनकी प्रक्रियाअलग होगी| हालांकि, स्पेशल कैडर में पक्के हो रहे कच्चे कर्मचारियों की नौकरी 58 साल तक पक्की रहेगी| यहां कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी| वहीं, स्पेशल कैडर में नौकरी पक्की होने वाली यह पॉलिसी ग्रुप C और D के उन कांट्रेक्ट बेस कच्चे कर्मचारियों के लिए होगी जो बीते 10 साल से संबंधित विभाग में नियमित काम कर रहा है| इसके अलावा कुछ और शर्ते और नियम हैं जिनके आधार पर ही पक्के होने वाली पॉलिसी कच्चे कर्मचारियों पर लागू होगी| Punjab Teachers Regularized Notification Punjab CM Bhagwant Mann CM Bhagwant Mann Punjab Teachers Regularized Punjab Teachers Teachers Regularized Notification
0
0
3
Arth Parkash
Oct 07, 2022
In General Discussions
ED Raid In Delhi And Punjab : बीते कुछ दिनों से केंद्रीय जांच एजेंसियों (CBI और ED) द्वारा किसी न किसी मामले को लेकर विभिन्न ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड की जा रही है| जहां इस कड़ी में दिल्ली शराब नीति-घोटाला मामला भी शामिल है| खबर है कि, इस मामले में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली और पंजाब में रेड कर रही है| बताया जा रहा है कि, ईडी की कई टीमें दिल्ली और पंजाब के करीब तीन दर्जन ठिकानों पर पहुंची हुईं हैं और छापेमारी की कार्रवाई जारी है| ये ठिकानें शराब कारोबारियों और इस मामले से जुड़े लोगों के बताए जाते हैं| सितंबर में ही की थी कई राज्यों में रेड ध्यान रहे कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाले मामले में सबसे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) की एंट्री हुई थी और फिर इसके बाद सितंबर महीने में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इस मामले में दखल दिया था| तब ED की कई टीमों ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों के तमाम शहरों में ताबड़तोड़ एक्शन के साथ छापेमारी की कार्रवाई की थी| ईडी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर भी चेक कर चुकी है| मनीष सिसोदिया का दिल्ली शराब नीति और घोटाले मामले में नाम सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई थी| ED ने फिर रेड की तो केजरीवाल ने कसा तंज इधर, दिल्ली शराब नीति-घोटाला मामले में ईडी ने अब जब फिर से रेड की है तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा है| केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत ढूँढने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा। क्योंकि कुछ किया ही नहीं... अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा? दिल्ली के उपराज्यपाल ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश ज्ञात रहे कि, हाल ही में जब दिल्ली की आप सरकार द्वारा नई शराब नीति लाई गई तो इसमें कई बड़े सवाल खड़े हो गए| विपक्ष ने आप सरकार की शराब नीति को सिरे से गलत बताया और इसमें घोटाले की बात कही गई| जिसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले को लेकर सीबीआई जाँच की सिफारिश कर दी थी| Ed Raid in Delhi And Punjab Ed Raid Ed Raid Latest News Ed Raid in Delhi Ed Raid in Punjab Enforcement Directorate delhi excise policy case delhi excise policy
0
0
4
Arth Parkash
Oct 06, 2022
In General Discussions
Air Show On Chandigarh Sukhna Lake : चंडीगढ़ की सुखना झील पर 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस के मौके पर एयरफोर्स के 80 विभिन्न एयरक्राफ्ट करतब दिखायेंगे। समारोह दोपहर करीब 2.30 बजे से शुरू होगा और दो घंटे से ज्यादा वक्त तक चलेगा। इससे पहले सुबह के समय एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी एयरफोर्स स्टेशन पर होने जा रही परेड में शिरकत करेंगे। सुबह सवा दस बजे तक यह परेड चलेगी जिसमें एयरफोर्स की कांबेट यूनिफार्म का पैट्रन चेंज होगा। साधारण शब्दों में कहें तो डिजाइन बदला जाएगा। एयरफोर्स का मैकेनिकल सेक्शन भी अपनी स्किल का प्रदर्शन करेगा। यह कार्यक्रम ठीक 11 बजे समाप्त हो जाएगा। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु होंगी समारोह की मुख्य अतिथि इसी दिन शाम को सुखना पर एयरशो के दौरान विभिन्न एयरक्राफट्स का डिस्पले होगा। यह दूसरी मर्तबा है जब चंडीगढ़ प्रशासन इस तरह का एयर शो करा रहा है। समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेंगी। इससे पहले 6 अक्टूबर को इसी शो की रिहर्सल होगी। अलग अलग एयरक्राफ्टों की ताकत दिखेगी सुबह के समय एनसाइन मेें 3 एमआई 17 वी 5 हेलीकॉप्टर अपने करतब दिखाएंगे। रुद्रा फार्मेशन के तहत 3 एएलएच एमके 4 हेलीकॉप्टर अपनी उड़ान भरेंगे। शाम को आकाशगंगा फार्मेशन के दौरान एन 32 से पैराट्रूपर्स करीब 8 हजार फीट की ऊंचाई से कूदेंगे। इसके बाद एमआई 17 वी 5 हेलीकॉप्टर से आग बुझाने का करतब दिखाया जाएगा। घातक फार्मेशन के तहत एमआई 17-4 हेलीकॉप्टर से कमांडो एक्शन कर हेलोकॉस्टिंग की जाएगी। चिनूक हेलीकॉप्टर मेनोएवरिंग करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के सामने हेलीकॉप्टर तिरंगे को लहरायेंगे। एनसाइन के तहत एमआई 17 हेलीकॉप्टर भी यही गतिविधि करेंगे। प्रांचल के तहत 3 लाइट कांबेट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) अपने करतब दिखायेंगे। तेजस में लाइट कांबेट एयरक्राफ्ट (एलसीए) अपना दम दिखायेंगे। जंबो में एक हेलीकॉप्टर हॉवर्ड मंडरायेगा। इसके बाद दो चिनूक आर्टलरी गन लेकर जाएंगे। एक्लव्य फार्मेशन में दो केएमआई 35 व दो अपाचे और दो एएलएच एमके 4 अपना प्रदर्शन करेंगे। मेहर फार्मेशन में एक डकोटा विमान दम दिखायेगा। बिग बॉय फार्मेशन में एक 1 एल 76 और दो एएन 32 जो ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं प्रदर्शन करेंगे। वजरंग फार्मेशन में एक सी-130 और दो एएन 32 करतब दिखायेंगे। नेत्रा फार्मेशन में एक एईडब्लयू सी और दो एसएन 30 व दो मिग 29 अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। बादल फार्मेशन में 3 बाइसन व 3 मिग 29 प्रदर्शन करेंगे। शमशेर फार्मेशन में 5 जगुआर दम दिखायेंगे। वज्रा फार्मेशन में 3 एम 2000 व 3 राफेल दमखम दिखायेंगे। इसी तरह सेखों फार्मेशन में एक राफेल, एक जगुआर, एक लाइट कांबेट एयरक्राफ्ट व एक मिराज करतब दिखायेंगे। त्रिशूल फार्मेशन में तीन एसयू 30 अपनी स्किल्स प्रदर्शित करेंगे। ग्लोब फार्मेशन में केसी 17 एवं सूर्यकिरण दम दिखायेंगे। वजरंग फार्मेशन के दौरान एक सी 130 प्रदर्शन करेंगे। ट्रांसफार्मर फार्मेशन के दौरान एक लाइट कांबेट हेलीकॉप्टर, एक एसयू 30 और एक राफेल प्रदर्शन करेंगे। सूर्यकिरण केे सनाय फार्मेशन होगा। इसके बाद अर्जन फार्मेशन के तहत एक राफेल वर्टिकल प्रदर्शन करेंगे। सात जोन में सुखना लेक एरिया को किया गया विभाजित सुखना लेक एरिया को सात जोन में विभाजित किया गया है जहां अलग एंट्री होगी। प्रत्येक ज़ोन को 11 एलाइटिंग पॉइंट्स के साथ मैप किया गया है। प्रवेश पास की बुकिंग करते समय आम जनता के पास अपनी पसंद के एलाइटिंग पॉइंट चुनने का विकल्प होगा। एक मोबाइल नंबर से केवल दो व्यक्तियों के लिए प्रवेश पास बनाए जा सकते हैं। प्रत्येक प्रवेश पास को क्यूआर कोड के साथ कोडित किया गया है जो केवल वैध फोटो व आईडी कार्ड के साथ मान्य होगा। इसके अलावा प्रत्येक प्रवेश पास पर, जोन नंबर, एलाइटिंग पॉइंट और प्रवेश सीढ़ी को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। आम जनता को सलाह दी गई है कि वे अपने प्रवेश पास पर चिन्हित जगह अनुसार अपने वाहन के साथ या बिना वाहन के पहुंचें। यहां सीटीयू बसें खड़ी की जाएंगी जो उन्हें उनके संबंधित जोन में ले जाएंगी। जनता को यह भी सलाह दी गई कि वे 6 और 8 तारीख को कोई भी खाद्य पदार्थ साथ न लाएं क्योंकि भोजन पक्षियों को आकर्षित करता है जो एयरशो में बाधा डाल सकते हैं। Indian Air force Air Show Indian Air Force Air Show Chandigarh Sukhna Lake Chandigarh
0
0
4
Arth Parkash
Jul 01, 2022
In General Discussions
अमरावती :: (आंध्रप्रदेश) विधायक कोडाली वेंकटेश्वर राव (नानी) ने तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और मीडिया के एक वर्ग ( ईनाडू वा आंध्रज्योति तेलुगु दैनिक अखबारों में प्रकाशित खबर को लेकर ) वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ झूठी सूचना का प्रचार करने के लिए हमला किया। बुधवार को यहां पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए, विधायक ने कहा कि नायडू, पवन कल्याण और ( पीत पत्रकारिता) येलो मीडिया एक स्टैंड पर हैं और सरकार और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को बदनाम करने की हर तरह से कोशिश कर रहे हैं क्या ब्लैकमेल करना चाहते हैं कहा ?.Read more https://www.arthparkash.com/
0
0
2

Arth Parkash

More actions
bottom of page